मंडल रेल प्रबंधक ने टिकट चेकिंग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेल कर्मियों को पुरस्कृत किया
रायपुर, 24 अगस्त (आरएनएस)। आज दिनांक 23 अगस्त 2022 को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता द्वारा रायपुर रेल मंडल के वाणिज्य विभाग में कार्यरत टिकट चेकिंग में उत्कृष्ट कार्य करने वाली दो महिला टिकट चेकिंग स्टाफ राज बासवे टिकट परीक्षक ने टिकट चेकिंग के दौरान 1 दिन में लगभग 225 केस से 116120 का राजस्व प्राप्त किया वही प्रिंसी जे चेरियन उप मुख्य टिकट निरीक्षक ने 1 दिन में 222 केस 109400 का राजस्व प्राप्त किया। रंजीत चौधरी वरिष्ठ टिकट परीक्षक ने गाड़ी संख्या 18207 में दिनांक 28 जून 2022 को अपनी ड्यूटी के दौरान दो लड़कियों को मानव तस्करी होने से बचा कर अपने कर्तव्य निष्ठा का प्रमाण दिया इस उत्कृष्ट कार्य की सराहना करते हुए उन्हें मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ विपिन वैष्णव एवं वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक पुलकित सिंघल सहित संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।