अंतरिम बजट ही पेश करेगी सरकार: केंद्र
नई दिल्ली ,30 जनवरी (आरएनएस)। वित्त मंत्रालय ने बुधवार को स्पष्ट कर दिया है कि इस बार अंतरिम बजट पेश होगा। मीडिया में ऐसी रिपोर्ट आई थी कि मोदी सरकार परंपराओं को तोड़ते हुए चुनाव से पहले आम बजट पेश करेगी।
वित्त मंत्रालय ने इस पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि यह बजट अंतरिम बजट 2019-20 ही कहा जायेगा और इसलिए किसी तरह की भ्रम की स्थिति नहीं है। उल्लेखनीय है कि आम बजट में पूरे वित्त वर्ष का लेखा-जोखा पेश किया जाता है और सरकार कई नीतिगत घोषणायें भी करती है। वहीं अंतरिम बजट में कुछ माह के सरकारी खर्चों और राजस्व के लिये लेखानुदान माँगें पेश की जाती हैं। आम तौर पर लोकसभा चुनाव से पहले अंतरिम बजट ही पेश करने की परंपरा रही है और आने वाली सरकार फिर पूर्ण बजट पेश करती है। राजग सरकार के दौरान अंतिम संसद सत्र में कामकाज सुचारू रूप से चलाने के मकसद से सरकार ने 31 जनवरी को शाम तीन बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है। अधिकारियों ने बताया कि महाजन ने 30 जनवरी को ऐसी बैठक बुलाई है, वहीं नायडू ने 31 जनवरी की सुबह 9.30 बजे संसदीय सौंध में उच्च सदन में सभी दलों के नेताओं को बैठक के लिए आमंत्रित किया है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली राजग सरकार के कार्यकाल के अंतिम संसद सत्र से पहले लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने 30 जनवरी की शाम को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। वहीं राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने 31 जनवरी को उच्च सदन के नेताओं की बैठक बुलाई है। इस साल होने जा रहे लोकसभा चुनाव से पहले यह अंतिम संसदीय सत्र है। इसकी शुरुआत 31 जनवरी को राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ होनी है। सत्र के दौरान अंतरिम बजट एक फरवरी को पेश किया जाएगा और सत्र 13 फरवरी तक चलेगा।
००