October 9, 2019
पीएम मोदी ने पुर्तगाल के पीएम एंटोनियो कोस्टा को चुनावी जीत पर दी बधाई
नईदिल्ली,09 अक्टूबर (आरएनएस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुर्तगाल के प्रधानमंत्री अंतोनियो कॉस्ता और उनके राजनीतिक दल पार्तिदो सोशलिस्ता को आम चुनाव में जीत की बधाई दी है। अपने प्रत्युत्तर में अंतोनियो कॉस्ता ने नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद किया है।
उन्होंने बधाई देते हुए कहा, मैं पुर्तगाल के संसदीय चुनाव में शानदार प्रदर्शन करने के लिए पार्तिदो सोशलिस्ता और अपने मित्र अंतोनियो कॉस्ता को बधाई देता हूं। मैं आशा करता हूं कि भारत-पुर्तगाल मित्रता को आगे बढ़ाने के लिए दोनों देश साथ काम करेंगे।
००