अफसर अपनी जिम्मेदारी गंभीरता से निभाएं : भूपेश बघेल
रायपुर, 29 जनवरी (आरएनएस)। कलेक्टर-एसपी के कान्फे्रंस में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अफसरों को सीधे-सीधे शब्दों में कहा कि जिन समस्याओं का निदान जिला स्तर पर हो सकता है, ऐसी शिकायतें जनप्रतिनिधियों के माध्यम से उन तक पहुंच रही है। उन्होंने अफसरों से स्पष्ट रूप से कहा कि पुराने ढर्रे पर अब काम नहीं चलेगा, यदि उन तक शिकायत पहुंचती है तो यह माना जाएगा कि अफसर अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभा रहे हैं, ऐसे में संबंधित अफसर कार्यवाही के लिए तैयार रहें।
राजधानी रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में आयोजित कलेक्टर-एसपी कान्फे्रंस में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी बातों से यह स्पष्ट कर दिया कि पुराने ढर्रे पर अब काम नहीं चलेगा। जनशिकायत यदि होती है तो उसका निपटारा संबंधित अफसर प्राथमिकता के साथ करेंगे, यदि जिम्मेेदार अफसर अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के प्रति लापरवाही बरतेंगे तो उन पर कार्यवाही भी हो सकती है। बैठक में बातचीत के दौरान ही मुख्यमंत्री श्री बघेल ने अपने काम करने के अंदाज से अफसरों को एक तरह से अवगत करा दिया है। सीएम श्री बघेल ने कहा कि क्या वजह है कि जिन शिकायतों का निराकरण जिला स्तर पर कलेक्टर और एसपी कर सकते हैं, ऐसी शिकायतें भी जनप्रतिनिधियों के माध्यम से उन तक लगातार पहुंच रही है। ऐसे में जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक क्या कर रहे हैं? क्या वजह है कि आम जनता अपनी शिकायतें लेकर जनप्रतिनिधियों के पास पहुंच रहे हैं? उन्होंने इस बात पर कड़ी नाराजगी जताई और कहा कि अब से यह सब नहीं चलेगा। जिन शिकायतों का निराकरण जिला स्तर पर ही हो सकता है, उसके लिए आम जनता को भटकना न पड़े, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। डीएमएफ फंड को लेकर भी उन्होंने संकेत दिया कि इस फंड का उपयोग जनकल्याणकारी योजनाओं में किया जाए, न कि किसी संस्था अथवा व्यक्ति विशेष को उपकृत करने के लिए किया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को अफसरों पर पूरा भरोसा है, लेकिन ऐसे अफसर जो जानबूझकर अपने कर्तव्यों, जिम्मेदारियों का निर्वहन नहीं करते अथवा करना नहीं चाहते, उनसे काम लेना राज्य शासन को अच्छे तरीके से आता है। एक तरह से सीएम भूपेश बघेल ने यह स्पष्ट कर दिया है कि काम न करने वाले अफसरों पर कार्यवाही तय है। उन्होंने जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन ठीक से करने तथा जनता की समस्याओं के त्वरित निदान करने अफसरों को निर्देश दिया। पूरे बैठक में यह स्पष्ट रूप से झलकता रहा कि राज्य सरकार अब कड़ाई से काम करने पर यकीन रखता है। बैठक में यह भी कहा गया कि राज्य शासन अफसरों को जो दिशा-निर्देश देगा उसके हिसाब से ही काम होगा। बैठक में उपस्थित रेंज के आईजी और पुलिस अधीक्षकों को भी निर्देश दिया गया कि लॉ एंड आर्डर के मामले में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उसे हर हाल में पूरा करना होगा। लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।