रायपुर, 28 मार्च (आरएनएस)।  मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 29 मार्च को राजधानी रायपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल अपरान्ह 2 बजे से 3 बजे तक इंडोर स्टेडियम में छत्तीसगढ़ शिक्षक संवर्ग एवं पंचायत सचिव मंच द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल संध्या 6 बजे से 7 बजे तक न्यू सर्किट हाउस रायपुर में छत्तीसगढ़ शासकीय अभिभाषक एवं लोक अभियोजक द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में शामिल होने के बाद वहां से रायपुर के पंडरी स्थित छत्तीसगढ़ हाट बाजार परिसर पहुंचेंगे और वहां खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी एवं सेमीनार में हिस्सा लेने के बाद रात्रि 8.10 बजे मुख्यमंत्री निवास के लिए प्रस्थान करेंगे।