चांपा में यार्ड आधुनिकीकरण : रायगढ़-बिलासपुर के मध्य रद्द रही गोंडवाना एक्सप्रेस
रायपुर, 28 जनवरी (आरएनएस)। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल के चाम्पा रेलवे स्टेशन यार्ड का आधुनिकीकरण एवं तीसरी एवं चौथी रेल लाईन परियोजना को यार्ड से जोडऩे का काम अब अंतिम चरणों में है। 07 जनवरी से प्रभावित हो रही रेल यातायात 02 फरवरी के बाद सामान्य हो जाएगी। इधर यार्ड से जोडऩे के लिए चल रहे कार्य के फलस्वरूप आज भी कुछ गाडिय़ों को रद्द कर दिया गया है।
रेलवे सूत्रों ने बताया कि आज प्रभावित होने वाली यात्री टे्रनों में सूरत से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 13426 सूरता-माल्दा साप्ताहिक एक्सप्रेस को रद्द किया गया है। इसी तरह कल भुज से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22829 भुज-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी। आज नांदेड़ से रवाना होने वाली नांदेड़-सांतरागाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी। वहीं 30 जनवरी को सांतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी। आज 28 जनवरी और कल 29 जनवरी को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12410 निजामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रे्रस को बिलासपुर में समाप्त कर दी जाएगी। यह गाड़ी बिलासपुर-रायगढ़ के मध्य रद्द रहेगी। इसी तरह 30 व 31 जनवरी को रायगढ़ से निजामुद्दीन रवाना होने वाली गाड़ी बिलासपुर से रवाना होगी। कल 29 जनवरी को यशवंतपुर-कोरबा के बीच चलने वाली एक्सप्रेस गाड़ी केवल बिलासपुर तक आएगी, यह गाड़ी बिलासपुर-कोरबा के मध्य रद्द रहेगी। वहीं त्रिवेन्द्रम-कोरबा एक्सप्रेस को आज बिलासपुर में समाप्त कर दिया जाएगा। आज व कल कुर्ला-हावड़ा एक्सप्रेस 04 घंटे विलंब से रवाना होगी। इसी तरह पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस आज व कल 3 घंटे 30 मिनट विलंब से रवाना की जाएगी। मुंबई से हावड़ा रवाना होने वाली मेल 1 घंटा 30 मिनट विलंब से रवाना की गई है।