स्वदेशी मेले में अवकाश के दिनों में जमकर रही भीड़
रायपुर, 28 जनवरी (आरएनएस)। बीटीआई मैदान में स्वदेशी उत्पाद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बीटीआई मैदान में स्वदेशी मेले का आयोजन 26 जनवरी गणतंत्र दिवस से प्रारंभ हुआ है। 26 जनवरी एवं 27 जनवरी को दो दिनों की सरकारी छुट्टी होने के चलते लोगों की भीड़ मेला स्थल में देर रात तक देखी गई। इस वर्ष भी मेले में स्वदेशी उत्पादों के तहत गरम कपड़े शाल, चादर, गलीचे, दैनिक उपयोग की वस्तुएं नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, हर्बल दवाईयों का स्टाल एवं अन्य बहुउपयोगी वस्तुओं को लेकर देश भर से विभिन्न वस्तुओं की बिक्री करने आए व्यापारियों को आने वाले दिनों में स्वदेशी मेले से अच्छा प्रतिसाद मिलने की उम्मीद है। ठंड के चलते खाने पीने के स्टाल में भी अच्छी भीड़ दिखाई दी। लोग खाते पीते खरीददारी करने के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भरपूर आनंद लेते दिखे।