January 7, 2018
कुदरत का करिश्मा, छत्तीसगढ़ के शिमला में उलटा पानी
अम्बिकापुर, 04 जनवरी(आरएनएस)। प्रकृति ने धरती को बडे ही अदब और कद्र से संवारा है । इसके साथ ही कुदरती इंजीनियरिंग के कुछ ऐसे भी नायाब नमूने हैं जो लोगों को हैरान करने के लिए काफी हैं। दरअसल प्रकृति की गोद मे बसा छत्तीसगढ़ का शिमला जिसे मैनपाट के नाम से जाना जाता है, यहां एक ऐसी जगह है जहां पानी पहाड़ी की ढलान पर नही बल्कि ऊंचाई की ओर बहता है। यह हैरान करने वाली जगह अब लोगों को बरबस ही अपनी ओर खींच रही है।