December 10, 2017
रमन के गोठ में मुख्यमंत्री ने शहीद वीर नारायण सिंह और संत गुरू घासीदास का जिक्र किया
रायपुर,10 दिसम्बर (आरएनएस)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज आकाशवाणी के रायपुर केन्द्र से प्रसारित अपनी मासिक रेडियो वार्ता ‘रमन के गोठÓ की 28वीं कड़ी को छत्तीसगढ़ के महान क्रांतिकारी अमर शहीद वीरनारायण सिंह और महान समाज सुधारक गुरूबाबा घासीदास जी के नाम पर समर्पित कर दिया।