January 7, 2018
धनोरा शराब भट्टी में युवक की हत्या, कर्मचारियों पर संदेह
दुर्ग , 03 जनवरी(आरएनएस)। धनोरा के पास स्थित देशी शराब भ_ी में एक युवक की हत्या कर दी गई है। मृतक रिसाली गांव के भाटापारा का रहने वाला था। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक बीती रात रिसाली गांव के भाटापारा निवासी टेकराम की धनोरा के पास स्थित शराब दुकान के बाहर हत्या कर दी गई। मिली जानकारी के मुताबिक शराब दुकान के कर्मचारियों के साथ टेकराम का रात में विवाद हुआ था। लेकिन,हत्या किसने की इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।