पूर्व एयर इंडिया चीफ अरविंद जाधव पर भ्रष्टाचार के आरोप
नई दिल्ली ,23 जनवरी (आरएनएस)। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने एयर इंडिया के पूर्व चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अरविंद जाधव के अलावा कई अन्य पूर्व अधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी में मामला दर्ज किया गया है।
सीबीआई के अनुसार इन सभी पर जनरल मैनेजर रैंक के अधिकारियों की नियुक्ति में गड़बड़ी करने का आरोप है। जाधव के अलावा तत्कालीन जीएम एल.पी. नखवा, अतिरिक्त जीएम अरविंद कठपालिया, अमिताभ सिंह और रोहित भसीन के खिलाफ कार्रवाई की गई है। सभी को आईपीसी की धाराओं के तहत आपराधिक षडय़ंत्र रचने के अलावा भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत आरोपित बनाया गया है। सीबीआइ ने आरोप लगाया है कि पूर्व सीएमडी अरविंद जाधव ने एक गैरकानूनी पैनल बनाया जिसने की साल 2009-10 में कई अभ्यर्थियों को पदोन्नति दी। इस पैनल ने पांच लोगों को पदोन्नति दी। जिसमें कठपालिया, सिंह और भसीन शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि कठपालिया के खिलाफ एक आपराधिक मुकदमा लंबित था लेकिन उसे विजिलेंस क्लीयरेंस दी गई। सीबीआइ के मुताबिक भसीन और सिंह के खिलाफ भी शिकायतें लंबित थी मगर उन्हें नजरअंदाज किया गया। सीबीआइ के मुताबिक जाधव ने अपने पद का दुरुपयोग किया और चहेतों पदोन्नति दी वो भी बिना उचित प्रक्रिया का पालन किये।
००