मंत्री सिंहदेव ने रेल मंत्री को लिखा पत्र
रायपुर, 23 जनवरी (आरएनएस)। प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव ने रेल मंत्री पीयुष गोयल को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने छत्तीसगढ़ में 8 बिन्दुओं पर ट्रेनों का विस्तार सहित रेल सुविधा बढ़ाने की मांग की है।
मंत्री श्री सिंहदेव ने यह पत्र 20 जनवरी को लिखा है। उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि विगत वर्ष 17 से 29 जनवरी 2018 तक गोंदिया-अंबिकापुर द्वितीय सप्ताहिक ट्रेन चलाया गया था जिसे व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार नहीं होने से कम यात्री मिलने के कारण इसे बंद कर दिया गया है। उन्होंने इस ट्रेन को पुन: अंबिकापुर-ईतवारी तक चलाए जाने से आम जनों की सुविधा में विस्तार होगा। श्री सिंहदेव ने अंबिकापुर से नई दिल्ली व्हाया भोपाल तक ट्रेन, अंबिकापुर-रायपुर मेमू ट्रेन की सुविधा प्रारंभ किए जाने, अंबिकापुर-रायपुर-दुर्ग का विस्तार नागपुर तक करने, बरौनी-गोंदिया ट्रेन 15231-15232 का विस्तार नागपुर तक करने, अंबिकापुर -जबलपुर ट्रेन का विस्तार हबीब गंज तक करने, अंबिकापुर में वाशिंग पिट प्रारंभ करने तथा जबदलपुर-संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस का अनूपपुर रेलवे जंक्शन में ठहराव आदि की सुविधा बढ़ाने की मांग भी की है।