छत्तीसगढ़ को बनाना है देश का सिरमौर-बृजमोहन
रायपुर, 02 फरवरी (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के कृषि एवं सिंचाई मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज छत्तीसगढ़ राज्य में उच्च शिक्षा का स्तर काफी बेहतर हो गया है। इस क्षेत्र में विकास की संभावनाएं तो असीम है पर आज जो हो रहा है उतना कभी किसी ने सोंचा भी नही था। इसका बात का श्रेय किसी को जाता है तो वो है पूर्व प्रधानमंत्री एवं छत्तीसगढ़ निर्माता अटल बिहारी वाजपेयी जी जिन्होंने अलग राज्य का निर्माण कर विकास का द्वारा खोला। साथ ही कहा कि आप युवाओं को छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता अटल जी के सपनों को साकार करते हुए देश का सिरमौर छत्तीसगढ़ बनाना है। यह बात प्रदेश के कृषि एवं सिंचाई मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने जे योगानंदम छत्तीसगढ़ महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि महाविद्यालय की पढ़ाई पूरी कर आप सामाजिक जीवन में प्रवेश कर जाएंगे ऐसे में अनेकों जिम्मेदारियां आप पर आने वाली है , जिनका निर्वहन आपको करना होगा। वह जिम्मेदारी परिवार की होगी,वह जिम्मेदारी अपने शहर,प्रदेश व देश के प्रति होगी। अपने परिवार के सपनों को साकार करते हुए आप देश के उत्थान के लिए काम करें ऐसी शुभकामनाएं देता हूं।