एक-दो एसआईटी बनने से भाजपा इतना परेशान क्यों : रविन्द्र चौबे

रायपुर, 22 जनवरी (आरएनएस)।  भाजपा द्वारा मुख्यमंत्री को लेकर की गई ट्वीट पर मंत्री रविन्द्र चौबे ने पलटवार किया है। मुख्यमंत्री के संबंध में तथा राज्य में पूर्णकालिक डीजीपी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बने अभी केवल एक माह ही हुआ है। मुख्यमंत्री जनघोषणा पत्र को लागू करने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं और हमारी प्राथमिकता में किसान हैं। जिन मुद्दों को लेकर हम सड़कों पर लड़ाईयां लड़ी हैं, जिन मुद्दों को लेकर हमने सदन में अपनी बात कही है, जिस करप्शन से छत्तीसगढ़ की जनता परेशान थी। कुछ एक-दो एसआईटी बनने से भारतीय जनता पार्टी इतनी परेशान क्यों हैं, मैं नहीं समझ पा रहा हूं।

विपक्ष जिस तरह से बातें कह रहा है, ऐसी कोई बात नहीं है। पूर्णकालिक को लेकर नियम प्रक्रिया है, पैनल बनता है, नाम की सहमती होती है। बैठक होता हैं, मैं समझता हूं जल्द ही इसका पटाक्षेप हो जाएगा। भाजपा द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लेकर वन मेन शो वाले ट्वीट का जवाब देते हुए श्री चौबे ने कहा कि मुझे लगता है कि भाजपा को अपना चश्मा बदलने की जरूरत है। सरकार बने केवल एक माह गुजरा है। नए जिलों के गठन को लेकर उन्होंने कहा कि चर्चा में तो है, राज्य के लिए और जनता के लिए जितने अच्छे काकम हो सकते हैं, जरूर होंगे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »