वन विभाग और जिओ के विवाद से जिले की जनता हो रही परेशान

बीजापुर , 22 जनवरी (आरएनएस)। वन विभाग और जिओ नेटवर्क के बीच चल रहे विवाद के कारण बीजापुर जिले के जिओ के हजारों उपभोक्ता परेशान हैं, वही जिओ के बन्द होने के कारण बीजापुर जिले की संचार व्यवस्था भी पूरी तरह से चरमरा गई है ।

बीजापुर जिले की संचार व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पूर्व सरकार ने नियमो को शिथिल कर जगह जगह जिओ के टावर लगवाए, इसके चालू होने से जिले जिले की संचार व्यवस्था बेहतर से बेहतर हो गई थी, किन्तु सरकार बदलते ही वन विभाग को नियम कानून याद आने लगा और दन्तेवाड़ा के डीएफओ द्वारा नियमो का हवाला देते हुए जिओ के केबल को कटवा डाला । केबल कटने से बीजापुर जिला सहित दन्तेवाड़ा और सुकमा जिले में जिओ पूरी तरह से बन्द हो चुका है । जिओ के बन्द होने का सबसे ज्यादा खामियाजा बीजापुर जिले को भुगतना पड़ रहा है, क्योंकि यहां बीएसएनएल के अलावा एक मात्र संचार का साधन जिओ था, इसके बन्द होने से एक बार फिर से संचार व्यवस्था अस्त व्यस्त हो चुका है, वहीं बीएसएनएल की नेट स्लो होने के कारण ऑनलाइन कार्य भी पिछले सात दिनों से पूरी तरह से प्रभावित है । यदि कम्पनी ने गलत तरीके से केबल बिछाया था तो विभाग द्वारा पहले क्यों कार्यवाही नही किया गया, आठ नौ महीने के बाद अचानक इस तरह की कार्यवाही कर विभाग ने जनता को जानबूझ कर परेशान करने का काम किया है ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »