August 16, 2021
स्वतंत्रता दिवस पर इस्पात क्लब भिलाई ने कार एवं बाईक रैली का किया आयोजन
रिसाली, 16 अगस्त (आरएनएस)। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर रिसाली इस्पात क्लब भिलाई से बाइक एवं कार की विशाल रैली प्रारंभ किया जो कि हर्ष शुक्ला, हितेश पटेल, धर्मशील के नेतृत्व में रैली का आयोजन किया गया और हमारे अन्य साथी ने भी अपनी उपस्थिति दी जिनमें समीर उमरे, आदित्य मिश्रा,देवेंद्र झाझरिया, रवि बंजारे, सुखबीर सिंह, नीरज शर्मा, सिद्धार्थ दुबे, ऋषि चटर्जी, मयंक, प्रकाश, संगशील, मोनू कुटन, शिवशंकर, सुजल, सजल, वेदांत अग्रवाल, स्वप्निल जैन, प्रदीप, वैभव, पंकज, सुशील, रतन, संजीत एवं सैकड़ों साथियों ने मिलकर उक्त बाइक रैली को सफ ल बनाया।