बारिश में बहा लाखों रुपए की लागत से बना एनीकेट
बालोद ,16 जुलाई (आरएनएस)। बालोद जिले के आदिवासी ब्लॉक मुख्यालय डौंडी में हाल ही में एक बारिस में जहां मुख्यमार्ग पर बना डायवर्शन सड़क बहने के मामले में लोगो को अबतक राहत नही मिली है । डौंडी क्षेत्र के जलसंसाधन विभाग द्वारा किये गए विकास कार्य का पोल भी बीते दिनों हुई एक बारिश में ही खुल गया जहाँ पर डौंडी मुख्यालय से महज 4 किलोमीटर की दुरी पर लगे गांव लखमाटोला से कांडे जाने वाले ग्रामीणों की सुविधा के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा 49 लाख 47 हजार की लागत से नवनिर्मित एनीकट कम रपटा डैम बनकर अभी लोगो के उपयोग में आया भी नही था कि इस पुल पर बनी एनिकट कम रपटा डैम एक ही बारिस के पानी मे पूरी तरह से बह गया। इस पूरे मामले में ग्रामीणों कि मने तो पुल निर्माण काम डौंडी में ही पदस्थ इंजीनियर के देखरेख में कराए जाने की बात कही इस निर्माण को लेकर स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा शिकायत भी किया गया था लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा एक भ्रष्टाचार को अंजाम देने ग्रामीणों की शिकायतों को लगातार अनदेखी करते हुए इस निर्माण को कराया गया।