टैक्स चोरी की सूचना पर आयकर विभाग ने मारा छापा
कोरबा, 22 जनवरी (आरएनएस)। आयकर विभाग ने टैक्स की सूचना मिलने पर गल्ला कारोबारी और आरकेटीसी के 10 से ज्यादा ठिकानों पर छापे मार कार्रवाई की है.आयकर विभाग ने कोरबा जिले में ये छापे मारे हैं.
रायपुर से कोरबा पहुंची तीन सदस्यीय आयकर विभाग की टीम ने अशोका सेल्स कॉर्पोरेशन की दुकान में छापा मारा. इसके साथ ही कई अन्य ठिकानों पर छापा मारा गया है. मामला टैक्स चोरी से संबंधित हैं. हालांकि अधिकारी फिलहाल इस मामले में कुछ भी नहीं कह रहे हैं. आयकर विभाग ने गल्ला कारोबारी के साथ ही आरकेटीसी के 10 से अधिक ठिकानों पर छापा मार कार्रवाई चल रही है. यह कार्रवाई कोरबा-रायगढ़ सहित पूरे प्रदेश में चल रही है. कोरबा में आरकेटीसी कंपनी के पास सड़क निर्माण का बड़ा काम है. सभी सहयोगी संस्थाओं के यहां भी छापा मारा गया है. रायगढ़ में पावर संयंत्र में भी कार्रवाई चल रही है।