विश्व आदिवासी दिवस पर डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने दी शुभकामनाएं
रायपुर, 08 अगस्त (आरएनएस)। आदिम जाति अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
डॉ. टेकाम ने कहा कि हर साल की भांति इस बार भी विश्व आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है। आदिवासी दिवस पर 9 अगस्त 2019 को राजधानी रायपुर के सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम (बूढ़ातालाब के सामने) राज्य स्तरीय आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन तब भव्य रूप लेगा और यादगार बनेगा जब इसमें आदिवासी समाज के समस्त भाईयों एवं बहनों की उपस्थिति एवं भागीदारी होगी। उन्होंने इस पावन पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में सभी को शामिल होने की अपील की है।
डॉ. प्रेमसाय सिंह ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि आदिवासियों को उनका हक एवं सम्मान दिलाने, उनकी समस्याओं का निराकरण करने, भाषा, संस्कृति और इतिहास के संरक्षण के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ ने 9 अगस्त 1994 को विश्व आदिवासी दिवस मनाने का निर्णय लिया, तब से पूरी दुनिया में विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता है।