मतदान दल से भरी स्कार्पियो दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 5 गंभीर
बलरामपुर, 22 अप्रैल (आरएनएस)। तीसरे चरण के चुनाव के लिए बलरामपुर जिले के प्रतापपुर विधानसभा के मतदान केन्द्र जा रहे मतदान दल कर्मियों से भरी एक स्कार्पियों सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए। इस हादसे में एक मतदान कर्मी की मौत हो गई, वहीं अन्य 5 मतदान कर्मी घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार तीसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान कर्मियों का एक दल स्कार्पियों वाहन से बलरामपुर जिले के प्रतापपुर विधानसभा के मतदान बूथ क्रमांक-51 के लिए रवाना हुआ था। बताया जा रहा है कि जैसे ही दल ग्राम कोठी के करीब पहुंचा स्याही मोड़ के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई, जिससे उसमें सवार गणेश राम नामक एक मतदान कर्मी की मौत हो गय, वहीं अन्य 5 मतदान कर्मियों को भी गंभीर चोटें आई है। बताया जा रहा है कि मृतक गणेश राम सहायक शिक्षक के तौर पर प्राथमिक शाशकीय स्कूल तावरपानी जोकापाट ब्लॉक शंकरगढ़ में पदस्थ था। वहीं गंभीर रूप से घायल हुए अन्य मतदानकर्मियों को वाड्रफनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।