एनएच के पेट्रोल पंपों में लूट-डकैती करने वाले झारखंड के दुर्दान्त अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश : 6 सदस्य गिरफ्तार

रायपुर, 28 जनवरी (आरएनएस)। आरंग थाना क्षेत्र नेशनल हाईवे स्थित बीपीसीएल पेट्रोल पंप में लूट व डकैती के वारदात को अंजाम देने वाले झारखंड के दुर्दान्त अंतर्राज्यीय गिरोह के 6 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के कब्जे से हथियारों के साथ ही 29 हजार नगद बरामद किया गया है। पकड़े गए सभी आरोपी ट्रक चालक और खलासी हैं, आरोपी वारदात के स्थान को चिन्हांकित कर अपनी ट्रक दूर खड़ी करते थे और किराए पर कार लेकर वारदात को अंजाम देते थे। इसके बाद अपनी पहचान छिपाने फिर से अपनी ट्रक लेकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो जाते थे। इससे पुलिस का शक इनके ऊपर जाता ही नहीं था। इस तरह आरोपी एक के बाद एक लगातार वारदातों को अंजाम देते रहे।
इस खतरनाक और दुर्दांत गैंग का खुलासा करते हुए एसपी अमरेश मिश्रा ने बताया कि गत 10 दिसंबर 2017 की सुबह करीब 4 से 5 बजे के मध्य आरंग थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित बीपीसीएल पेट्रोल पंप में कार सवार 4 नकाबपोशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिए थे। जिसमें घटना की जांच-पड़ताल करने के बाद पुलिस के टीम ने झारखंड व छत्तीसगढ़ में अंतर्राज्यीय ऑपरेशन चलाकर गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि इस गिरोह का मास्टर माईंड मुस्लिम अंसारी है जो अपने गैंग को लेकर लंबी दूरी की ट्रकों में सफर करता था और ट्रक में डीज भरवाने के दौरान ही पेट्रोल पंप की रेकी कर लेता था। घटना करने के दिन में यह ट्रक को दूर खड़ी कराकर चारपहिया वाहन किराये पर लेकर उसके ड्रायवर को ओवर पॉवर कर उक्त चारपहिया वाहन से घटना को अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम देता था फिर ड्रायवर व उक्त चारपहिया वाहन को छोड़कर ट्रकों से आगे निकल जाता था। गिरोह ने छत्तीसगढ़ सहित महाराष्ट्र व उड़ीसा में भी पेट्रोल पंप में लूट व डकैती की घटनाओं को अंजाम दिया है। इनके अन्य राज्यों में मूव्हमेंट को भी चेक किया जा रहा है। गिरोह के सदस्यों पर झारखंड के विभिन्न थानों में लूट के दर्जनों अपराध दर्ज है। आरोपियों की क्रिमिनल हिस्ट्री संबंधित राज्य से प्राप्त की जा रही है। जिससे आरोपियों से कई राज्यों में नेशनल हाईवे पर हुई पेट्रोल पंपों पर दर्जनों लूट की घटनाएं खुलने की संभावना है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »