क्रशर प्लांट के गड्ढे में डूबकर चरवाहे की मौत

जगदलपुर, 17 मार्च (आरएनएस)। बड़ांजी थाना क्षेत्र में एक साल से बंद पड़े क्रशर प्लांट में पानी से भरे गड्ढे में डूबने की वजह से एक चरवाहे की मौत हो गई है। मामले की जानकारी देते हुए बडांजी थाना प्रभारी ने बताया कि करई भाटापारा निवासी 50 वर्षीय दयानिधि गांव के मवेशियों को चराने का काम करता था।
गांव से कुछ ही दूरी पर एक क्रशर प्लांट है, जो कि एक साल से अधिक समय से पड़ा हुआ। प्लांट के अंदर एक बड़े गड्ढे में पानी भरा है। आसपास के ग्रामीण अक्सर यहां नहाने आते रहते हैं। उन्होंने बताया कि दयानिधि भी मवेशियों को चराने के दौरान नहाने के लिए गड्ढे में उतर गया। नहाते हुए वह गड्ढे की गहराई में चला गया। जहां उसकी डूबने से मौत हो गई।
नहाने गए अन्य ग्रामीणों ने गड्ढे में दयानिधि का शव देखने बाद मामले की जानकारी 112 की टीम को दी। जिसके बाद 112 की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को पानी से बाहर निकाला। पुलिस ने मृतक की पहचान करने के बाद लोहांडीगुड़ा में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर मर्ग कायम कर लिया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »