May 17, 2019
बस्तर में चिल्हर की किल्लत
जगदलपुर, 17 मई (आरएनएस)। 1 रुपए से लेकर 50 रुपए तक के नोटों की कमी के चलते बस्तर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर को पत्र लिखकर इसकी शिकायत की है। चैंबर महामंत्री राजकुमार दंडवानी ने बताया कि बस्तर संभाग में 1, 2, 5, 10, 20 और 50 के नोट मिल ही नहीं रहे हैं। ये नोट न तो बैंक की चेस्ट शाखा या अन्य शाखा में मौजूद हैं। न ही मुहैया हो पा रहे हैं। जबकि बस्तर के अधिकांश लोग साप्ताहिक बाजार पर ही निर्भर हैं, जहां छोटे नोटों से ही व्यापार होता है। कैशलेस अर्थव्यवस्था से बस्तर के अधिकांश लोग अनभिज्ञ हैं। कई इलाकों में तो इंटरनेट की सुविधा ही नहीं मिल पाती।
सुधीर जैन