सिम्स के सर्जिकल आईसीयू वार्ड में शार्ट सर्किट से लगी आग, मचा हड़कंप

बिलासपुर, 22 जनवरी (आरएनएस)।  सिम्स के सर्जिकल आईसीयू वार्ड के बिजली बोर्ड में अचानक शार्ट-सर्किट से आग लग गई।  इससे वार्ड में अफरातफरी मच गई। सिम्स के सर्जिकल आईसीयू वार्ड के बिजली बोर्ड में अचानक शार्ट-सर्किट से आग लग गई। इससे वार्ड में अफरातफरी मच गई। आग की लपटों को देखकर तुरंत प्रबंधन ने बिजली सप्लाई बंद कराई और फॉल्ट को सुधरवाया, लेकिन आग से फैले धुएं से भर्ती मरीज परेशान हो गए। घटना के वक्त आईसीयू में नौ मरीजों का इलाज चल रहा था। हालांकि हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। सिम्स एमएस प्रभारी डॉ. रमणेश मूर्ति का कहना है कि शार्ट सर्किट से बिजली बोर्ड के तार में आग लग गई थी। बचाव के त्वरित उपाय कर स्थिति संभाल ली गई।

सिम्स के सर्जिकल आईसीयू के सामने बुधवार को मरीजों के परिजनों की भीड़ लगी थी। उसी वक्त वार्ड के अंदर लगे बिजली बोर्ड का तार शार्ट सर्किट से धू-धूकर जलने लगा। आग लगने की जानकारी मिलते ही मेन स्विच ऑफ कर आग बुझाई गई।

जिला अस्पताल संभाग का दूसरा बड़ा सरकारी अस्पताल है। यहां भी रोजाना करीब चार सौ मरीजों का इलाज होता है। यहां सुरक्षा के कोई खास इंतजाम नहीं हैं। अस्पताल प्रबंधन ने यहां सिर्फ 16 छोटे अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था कर खानापूर्ति कर दी है। यहां आपातकालीन दरवाजे की सुविधा भी नहीं है। इससे खतरा और बढ़ जाता है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »