अनियंत्रित बाईक पुलिया से टकराया, एक की मौत, दो घायल
रायपुर, 02 जनवरी (आरएनएस)। ग्राम अटारी एचपी गैस गोदाम के पास बाईक सवार तीन युवक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गए। जिससे बाईक में बैठे युवक की मौत हो गई। मामले में कबीरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी रामप्रसाद निषाद पिता छेदूृ निषाद 52 वर्ष ग्राम अटारी ने कल शाम थाने में सूचना दिया कि ग्राम अटारी स्थित एचपी गैस गोदाम के पास बाईक क्रमांक सीजी 07 जे 7425 के चालक सत्यप्रकाश झरिया ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते पुलिया व पेड़ से जा टकराया। जिससे बाईक में चालक के साथ बैठे हुए कैलाश निषाद पिता मोतीलाल निषाद 26 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई और साथ में बैठे एक अन्य व्यक्ति को चोट आई है। प्रार्थी की सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं बाईक चालक सत्यप्रकाश के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।