August 20, 2018
मंत्रालय के अधिकारियों-कर्मचारियों ने ली सद्भावना की शपथ
रायपुर, 20 अगस्त (आरएनएस)। राज्य शासन ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के जन्म दिवस ‘सद्भावना दिवसÓ के अवसर पर आज मंत्रालय (महानदी भवन) रायपुर में अधिकारियों-कर्मचारियों ने ‘सद्भावनाÓ की शपथ ली। अपर मुख्य सचिव आर.पी. मण्डल ने मंत्रालय के अधिकारी कर्मचारियों को जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने की शपथ दिलायी। अधिकारियों-कर्मचारियों ने हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मदभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने की शपथ ली। इस अवसर पर सामान्य प्रशासन विभाग की प्रमुख सचिव ऋचा शर्मा, स्वास्थ्य विभाग की सचिव निहारिका बारिक सहित मंत्रालय के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।