नगरीय प्रशासन मंत्री डहरिया ने मरीन ड्राइव का किया औचक निरीक्षण, गंदगी व अव्यवस्था देख निगम अधिकारियों की ली क्लास

रायपुर, 21 जनवरी (आरएनएस)। नगरीय प्रशासन मंत्री डा. शिवकुमार डहरिया ने सोमवार को राजधानी रायपुर के मरीन ड्राइव तेलीबांधा तालाब का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वहां पसरी गंदगी और अव्यवस्था को देखकर वे काफी नाराजगी जतायी, जिसके बाद नगर निगम आयुक्त ने तत्काल निगम के दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया, वहीं जोन कमिश्रर को भी नोटिस दी गई है। संभवत: इस नोटिस के बाद जोन कमिश्रर भी हटाये जा सकते है। औचक निरीक्षण के दौरान मंत्री के साथ महापौर प्रमोद दुबे भी मौजूद थे।

राजधानी को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में नगरीय प्रशासन मंत्री डा. शिवकुमार डहरिया ने अपना कदम आगे बढ़ा दिया है। आज सुबह उन्होंने सबसे पहले राजधानी रायपुर के तेलीबांधा तालाब के पास बने मरीन ड्राइव का औचक निरीक्षण किया। उनके साथ महापौर प्रमोद दुबे भी मौजूद रहे। औचक निरीक्षण के दौरान मरीन ड्राइव में पसरा गंदगी और साफ-सफाई की अव्यवस्था देखकर मंत्री ने काफी नाराजगी जतायी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे निगम आयुक्त ने इस मामले में लापरवाही बरतने वाले जोन स्वास्थ्य अधिकारी और सब इंजीनियर को तत्काल निलंबित कर दिया, वहीं आयुक्त क्षेत्र के जोन कमिश्रर को भी नोटिस थमाया है। संभवत: जोन कमिश्रर को भी बाद में हटाने की कार्यवाही की जा सकती है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »