70 करोड़ से ज्यादा ईमेल आईडी हुईं हैक
नई दिल्ली ,17 जनवरी (आरएनएस)। ऐसा लगता है कि 2019 की शुरुआत के साथ ही इस साल का सबसे बड़ा डेटा लीक भी सामने आ चुका है। रिसर्चर ट्रॉय हंट ने इस डेटा लीक का पता लगाया है और अब इसे अपनी वेबसाइट पर मेंशन किया है। यह करीब 77 करोड़ 30 लाख ईमेल आईडी और 2 करोड़ से ज्यादा पासवड्र्स का बहुत बड़ा डेटा बेस है।
रिसर्चर ने इसे कलेक्शन रु1 के तौर पर पेश किया है। ट्रॉयहंट.कॉम पर हंट की ओर से कहा गया है, कलेक्शन रु1 कुल 2,692,818,238 पासवड्र्स और ईमेल अड्रेस का है। यह अलग-अलग तरीकों से ग्लोबली हजारों-लाखों यूजर्स से चुराया गया डेटा है। उसने कहा कि बीते दिनों कई लोगों ने उसे इस बारे में जानकारी दी और इसके बाद रीसर्च में मदद की। कलेक्शन में कुल 87जीबी डेटा की 12,000 फाइल्स हैं। इसका बड़ा हिस्सा पॉप्युलर क्लाउड सर्विस मेगा पर रखा गया था। हंट ने कंफर्म करते हुए कहा कि इसमें पाया कि मेरा पर्सनल डेटा इस पर था और बिल्कुल सही था। हालांकि मेरा पासवर्ड पुराना था, जिसे वह कुछ साल पहले इस्तेमाल करता था।
००