मृतक के परिजनों को दिये जाएंगे 2-2 लाख
नई दिल्ली ,17 अपै्रल (आरएनएस)। बारिश-आंधी से लोगों की मौत पर प्रधानमंत्री ने मुआवजे की घोषणा कर दी है। पीएम ने पहले सिर्फ गुजरात में आंधी-तूफान की वजह से मरने वालों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा प्रधानमंत्री के ऐलान किया था। जिसके बाद कांग्रेस नेता कमलनाथ ने इस पर सवाल भी उठाए थे। लेकिन फिर बाद में पीएमओ ने ट्वीट कर जानकारी दी कि हर राज्य में आंधी-तूफान से मृत होने वाले के परिजनों को केंद्र सरकार 2-2 लाख का मुआवजा देगी।
मुआवजे पर कमलनाथ का तंज
देश के कई राज्यों में आंधी तूफान के कहर की आती खबरों के बीच इस पर सियासत भी शुरु हो गई है। पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात में आंधी-तूफान की वजह से मरने वालों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा करने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रधानमंत्री को निशाने पर लिया है। कमलनाथ ने कहा कि मोदी जी आप देश के पीएम हैं ना कि गुजरात के। एमपी में भी बेमौसम बारिश व तूफान के कारण आकाशीय बिजली गिरने से 10 से अधिक लोगों की मौत हुई है। लेकिन आपकी संवेदनाएं सिर्फ गुजरात तक सीमित? भले यहां आपकी पार्टी की सरकार नहीं है लेकिन लोग यहां भी बसते हैं।
००