नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उपराष्ट्रपति ने दी श्रद्धांजलि

नयी दिल्ली,23 जनवरी (आरएनएस)। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने बुधवार को महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 122वीं जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये युवाओं सहित हर पीढ़ी के लोगों से नेताजी के व्यक्तित्व और कृतित्व से प्रेरणा लेने और उनका अनुसरण करने की अपील की। नायडू ने कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस को नमन करते हुये अपने ट्वीट संदेश में कहा ”महान नेता की स्मृति में कृतज्ञ देश की सच्ची श्रद्धांजलि है।ÓÓ उन्होंने नेताजी की स्मृति में सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुये कहा ”यह हर्ष का विषय है कि नेता जी द्वारा अंडमान निकोबार द्वीप समूह पर तिरंगा फहराने की 75 वीं वर्षगांठ पर, भारत सरकार ने वहां के रॉस द्वीप का नामकरण नेता जी के नाम पर किया है और अंडमान में नेता जी के नाम पर एक मानद विश्वविद्यालय की घोषणा की है।ÓÓ नायडू ने देशवासियों से नेताजी के आदर्शों का अनुसरण करने की अपील करते हुये कहा ”नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर उनकी वीरता, देश के प्रति उनकी निष्ठा और दृष्टि को प्रणाम करता हूं। आग्रह करता हूं कि हर पीढ़ी के नागरिक नेता जी जैसे देशभक्त नेताओं के व्यक्तित्व और कृतित्व का अध्ययन करें और देश के इतिहास में उनके योगदान का सम्मान करें।ÓÓ
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »