सुधीर भार्गव ने केन्द्रीय सूचना आयुक्त के पद की शपथ ली

नई दिल्ली ,01 जनवरी (आरएनएस)। सुधीर भार्गव ने मंगलवार को देश के मुख्य सूचना आयुक्त के पद की शपथ ली। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक बयान में भार्गव के केन्द्रीय सूचना आयोग के प्रमुख के तौर पर शपथ ग्रहण किए जाने की जानकारी दी गई। बयान के अनुसार, राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भार्गव को पद की शपथ दिलाई। भार्गव पहले से ही सीआईसी में सूचना आयुक्त के तौर पर कार्यरत थे। अधिकारियों ने बताया कि पूर्व आईएफएस अधिकारी यशवर्धन कुमार सिन्हा, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) की तत्कालीन अध्यक्ष वंजना एन. सरना, पूर्व आईएएस अधिकारी नीरज कुमार गुप्ता और तत्कालीन विधि सचिव सुरेश चन्द्र को हाल ही में सीआईसी में सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है। सरना इनमें एकमात्र महिला अधिकारी हैं।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »