सेवानिवृत्ति कर्मचारियों को विदाई
कोरबा 2 जनवरी (आरएनएस)। हसदेव ताप विद्युत गृह पश्चिम से दिसंबर माह में आठ कर्मचारी सेवानिवृत्ति हो गए। उन्हें पावर कंपनी परिवार की ओर से भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम के अध्यक्ष मुख्य अभियंता बी एन बिश्वास समेत विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त मुख्य अभियंता राजेश वर्मा, एस पी चेलकर, पी के जैन ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों को स्मृति चिह्न व प्रशस्ति प्रमाणपत्र भेंट किया।
इरेक्टर हॉस्टल में आयोजित विदाई समारोह में मुख्य अभियंता श्री बिश्वास ने कहा कि समय के साथ अनुभव आता है। पावर कंपनी के कर्मचारी-अधिकारी गंभीरता के साथ कार्य करें। पावर कंपनी में सेवानिवृत्ति कर्मचारियों का योगदान काफी महत्वपूर्ण रहा है। इनके जाने से हमें इनकी कमी महसूस होगी। अतिरिक्त मुख्य अभियंता एस पी चेलकर, राजेश वर्मा और पी के जैन ने भी सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों को उनके परिजनों के साथ स्वस्थ व सुखद जीवन की कामना की। कार्यक्रम में मुख्य अभियंता ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। सेवानिवृत्तों में संयंत्र पर्यवेक्षक श्रेणी-दो उमेंदराम राठौर, संयंत्र सहायक श्रेणी-एक तेजसिंह गबेल, सरजीत भगत, हीरासाय राम, मुख्य सुरक्षा सैनिक नंदलाल विश्वकर्मा, दफ्तरी खेमनाथ श्रीवास, संयंत्र पर्यवेक्षण श्रेणी तीन रामधन प्रधान और संयंत्र पर्यवेक्षक श्रेणी-तीन शैलेंद्र कुमार लाल शामिल हैं।