आखिरकार पति से अलग हो गईं राजस्थान की पूर्व राजकुमारी दीया
जयपुर ,16 जनवारी (आरएनएस)। 21 साल तक साथ रहने के बाद आखिरकार राजस्थान की पूर्व राजकुमारी दीया कुमारी और उनके पति नरेंद्र सिंह की राहें जुदा हो गईं। मंगलवार को एक फैमिली कोर्ट ने उनकी तलाक याचिका स्वीकार करते हुए डिक्री प्रदान कर दी। अब यह दंपती कानूनी रूप से अलग हो चुका है और उनके बीच पति-पत्नी के संबंध खत्म हो चुके हैं। राजस्थान के अंतिम महाराज बृज भवानी सिंह की बेटी दीया कुमारी ने अगस्त, 1997 में राजपरिवार और राजपूत समाज के विरोध के बावजूद नरेंद्र सिंह से प्रेम विवाह किया था। 47 वर्षीय दीया कुमारी बीजेपी विधायक भी रह चुकी हैं। उनके और नरेंद्र सिंह के दो बेटे और एक बेटी है।
दी थी आपसी सहमति से तलाक की अर्जी
कुछ समय से दीया कुमारी और नरेंद्र सिंह एक-दूसरे से अलग रह रहे थे। कुछ महीने पहले दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला लिया था। फिर इन्होंने जयपुर के गांधी नगर स्थित फैमिली कोर्ट में आपसी सहमति से तलाक की अर्जी दाखिल की। पिछले साल दिसंबर में जब यह खबर सार्वजनिक हुई तो दंपती ने एक बयान जारी कर बताया था कि हमने आपसी सहमति से एक-दूसरे से अलग होने का फैसला लिया है। यह हमारे लिए बेहद निजी मुद्दा है इसलिए हम इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं।