January 15, 2019
अचानक धंसी सड़क, ऑटो समेत डस्टर कार गड्ढे में गिरी
नईदिल्ली ,15 जनवारी (आरएनएस)। राजधानी दिल्ली में एक सड़क के अचानक धंस जाने से एक कार और एक ऑटो रिक्शा अचानक उसमें फंस गए. घटना पूर्वी दिल्ली के शाहदरा में मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशन के पास की है. कार में दो लोग और ऑटो रिक्शा में एक सख्श मौजूद था.
बताया जा रहा है कि उन्हें हल्की फुल्की चोटें आईं हैं. उन्हें तुरंत बचा लिया गया. घटना के तुरंत बाद लोग इक_ा हो गए.
चमदीदों के मुताबिक, सीवर लाइन फटने से सड़क अचानक धंसने लगी और देखते-ही-देखते सड़क पर करीब 7 फीट लंबा गड्ढ़ा बन गया, जिसकी चपेट में एक ऑटो और डस्टर कार आ गई.