पाक के सीजफायर उल्लंघन का सेना ने दिया मुंह तोड़ जवाब
जम्मू,07 नवंबर (आरएनएस)। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान बार-बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है। इस बार पाकिस्तान ने पुंछ जिले के मनकोट सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। देर रात 02:30 बजे पाक ने मनकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर मोर्टार के साथ छोटे हथियारों से गोलीबारी करके और युद्धविराम का उल्लंघन किया। भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की है।
इससे पहले गुरुवार रात को भी पाकिस्तान ने करीब सात घंटे गोलाबारी कर बीएसएफ की चौकियों को निशाना बनाया। इसका बीएसएफ के जवानों ने भी मुंह तोड़ जवाब दिया। पाकिस्तान की 25 चिनाब रेंजर्स ने पप्पू चक पोस्ट से रात दस बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक रुक-रुक कर गोलाबारी की। इस दौरान बीएसएफ की मनियारी पोस्ट और उसके साथ लगते रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया गया।
हालांकि, इसमें किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। सुरक्षा बांध के कार्य को बाधित करने के लिए पाकिस्तान लगातार सीमा पर गोलाबारी कर रहा है।
००