January 12, 2019
इलाहाबाद कुंभ स्पेशल ट्रेन आज रात को छूटेगी दुर्ग से
रायपुर, 12 जनवरी (आरएनएस)। दुर्ग से इलाहाबाद के बीच कुंभ स्पेशल ट्रेन आज से शुरू हो रही है। ये ट्रेन आज रात 9.30 बजे से दुर्ग से इलाहाबाद के लिए रवाना होगी।
दुर्ग-इलाहाबाद स्पेशल ट्रेन दुर्ग से 08791 नंबर के साथ प्रत्येक शनिवार और इलाहाबाद छिवकी से दुर्ग के लिए 08792 नंबर से प्रत्येक रविवार को छूटेगी। इसका स्टापेज बिलासपुर की बजाय उसलापुर स्टेशन में दिया गया है।
इलाहाबाद में 11 जनवरी से कुंभ मेला शुरू हो गया है। इस कुंभ में देशभर से श्रद्धालु जुट रहे हैं। कुंभ के दौरान ट्रेनों में होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने इसके लिए खास तैयारी की है। इस बार टिकट में मेला शुल्क पर भी छूट दे दी गई है। इसके अलावा रेलवे 16 स्लीपर कोच के साथ कुंभ स्पेशल चला रहा है। यह ट्रेन साप्ताहिक है और तीन मार्च तक चलेगी।