October 4, 2019
वृद्धा को मां बम्लेश्वरी का दर्शन कराने वाले महिला आरक्षक होंगी सम्मानित
रायपुर, 04 अक्टूबर (आरएनएस)। प्रदेश के डोंगरगढ़ में एक असहाय वृद्धा को बाहो में उठाकर मां बम्लेश्वरी देवी का दर्शन कराने वाली महिला आरक्षक को पुलिस प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा।पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने कहा कि महिला आरक्षक ने सराहनीय काम किया है और यह पुलिस विभाग के लिए सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि इस सराहनीय काम के लिए महिला आरक्षक को सम्मानित किया जाएगा।ज्ञात हो कि लकवा से असहाय एक वृद्धा की बरसों से मां बम्लेश्वरी का दर्शन करने की इच्छा थी। अपने पति के साथ वह रोप वे से वह मंदिर तक तो पहुंच गई लेकिन उसके बाद मंदिर परिसर से ऊंपर मां बम्लेश्वरी देवी तक की सीढिय़ां चढऩा उसके लिए मुश्किल हो गई।