July 28, 2018
कैबिनेट की बैठक 31 को
रायपुर, 28 जुलाई (आरएनएस)। मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक 31 जुलाई मंगलवार को प्रस्तावित है। इस बैठक में मानसून की स्थिति, चालू खरीफ सीजन में खाद-बीज उपलब्धता की समीक्षा की जा सकती है। बैठक में विकास यात्रा के दूसरे चरण की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की जा सकती है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग, किसानों तथा कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा तथा कई अहम निर्णय भी लिये जा सकते है।