एसपी हर मंगलवार सुनें पुलिस परिजनों की समस्याएं : डीजीपी
रायपुर, 12 जनवरी (आरएनएस)। राज्य पुलिस प्रमुख डीजीपी डीएम अवस्थी ने एक नई व्यवस्था शुरू करते हुए अब समस्त पुलिस अधीक्षकों (रेल) सहित समस्त सेनानियों छसबल (प्रशिक्षण सहित) को एक पत्र जारी करते हुए अपने-अपने कार्यालयों में प्रत्येक मंगलवार को पुलिस परिजनों की समस्याएं सुनने और उनका निराकरण करने का निर्देश दिया है।
डीजीपी बनने के बाद से ही डीएम अवस्थी ने पुलिस प्रशासन में सुधार लाने अनुकरणीय प्रयास शुरू कर दिया है। डीजीपी श्री अवस्थी प्रत्येक शुक्रवार को अपने कार्यालय में प्रदेश भर से आने वाले पुलिस परिवार के लोगों की समस्याएं सुनते हैं और उनका निराकरण करते हैं। इसी क्रम में उन्होंने महसूस किया कि जिन समस्याओं का निराकरण रेंज स्तर पर और जिला स्तर पर हो जाता है। उन छोटी समस्याओं के लिए भी पुलिस के परिजनों को प्रदेश के दूर-दराज इलाकों से आना पड़ता है। पुलिस परिवार की इन्हीं समस्याओं को दूर करने तथा उनकी मूल समस्याओं के निराकरण के लिए अब उन्होंने प्रदेश भर के पुलिस अधीक्षकों और सेनानियों को पत्र जारी करते हुए निर्देशित किया है कि जिन समस्याओं का निराकरण रेंज स्तर पर हो सकता है, उसके लिए वे प्रत्येक मंगलवार को अपने-अपने कार्यालयों में पुलिस परिवार से आने वाले लोगों की सुनवाई करें और यथासंभव उनका निराकरण भी करें।