June 20, 2017
(कोरबा) यात्री बस पलटी, 30 यात्री घायल
कोरबा 20 जून (आरएनएस)। अंबिकापुर से रायपुर के बीच चलने वाली रॉयल बस सर्विस की बस क्रमांक सीजी.04.टीए.8786 रविवार की रात अंबिकापुर से सवारी लेकर रायपुर के लिए रवाना हुई थी। रात लगभग 1 बजे बस कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाइवे पर मड़ई बांगोद्ध के पास पहुंची थी कि हाइवे निर्माण के दौरान सड़क किनारे मिट्टी में बस का चक्का फिसल गया।