आजादी का अमृत महोत्सव राजधानी की ऐतिहासिक विरासत से रूबरू हुए शहरवासी

रायपुर, 03 अक्टूबर (आरएनएस)। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत रायपुर स्मार्ट सिटी लि. द्वारा महोत्सव के अंतिम चरण में आज हेरिटेज वॉक का आयोजन किया गया। आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार एवं राज्य शहरी विकास अभिकरण के मार्गदर्शन में आयोजित उक्त आयोजन में राजधानीवासियों को शहर की ऐतिहासिक विरासत से अवगत कराया गया। इस अवसर पर रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के अतिरिक्त प्रबंध संचालक चंद्रकांत वर्मा, पार्षद जितेंद्र अग्रवाल एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य वित्त अधिकारी अरविंद मिश्रा भी शामिल हुए। शहरवासियों ने इस दौरान बूढ़ातालाब- किले वाले बाबा, बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर, शीतला माता मंदिर, महामाया मंदिर, नागरीदास मंदिर, जैतूसाव मठ, जगन्नाथ मंदिर एवं टूरी-हटरी का भ्रमण किया। इन ऐतिहासिक विरासतों से अवगत कराते हुए अग्रवाल ने बताया कि जैतुसाव मठ में संचालित संस्कृत शिक्षण शाला एवं नागरीदास मठ में संचालित मूक बधिर शाला में कई विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। महामाया मंदिर की धार्मिक मान्यताओं के संबंध में भी उन्होंने ने विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की। श्री मिश्रा ने कहा कि इन ऐतिहासिक विरासतों की वजह से रायपुर में निवासरत लोगों को अपनी संस्कृति, सभ्यता व संस्कारों को करीब से जानने मौका मिल रहा है। इस अवसर पर शाहवासियों सहित रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »