मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ सदन में किया योगाभ्यास
रायपुर, 21 जून (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को योग को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का संदेश देते हुए खुद भी योग के कई आसनों का अभ्यास किया।
नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन में आज प्रात: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने योगाभ्यास किया। पूरे विश्व में आज 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में अपने व्यस्त दिनचर्या के बीच भी मुख्यमंत्री श्री बघेल ने योगाभ्यास नहीं छोड़ा। छत्तीसगढ़ सदन में आज प्रात: उन्होंने योग के कई आसनों का अभ्यास किया। उन्होंने प्रदेशवासियों को योग दिवस पर संदेश देते हुए कहा कि योग न केवल व्यक्ति को स्वस्थ्य एवं निरोगी बनाता है बल्कि उसे अनुशासित भी करता है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि नियमित योग से तन, मन को स्वस्थ्य रखा जा सकता है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को योग का अभ्यास करना चाहिए