January 9, 2019
विस्तारा एयरलाइंस में महिला से यौन उत्पीडऩ का आरोप, मगर जमानत
नईदिल्ली ,09 जनवारी (आरएनएस)। विस्तारा एयरलाइंस में यौन उत्पीडऩ का एक मामला सामने आया है. एक महिला ने आरोप लगाया है कि 65 साल के एक बिजनेसमैन ने उनके साथ यौन उत्पीडऩ की. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपी बिजनेसमैन को जमानत मिल गई है. विस्तारा एयरलाइंस की ये फ्लाइट मुंबई से दिल्ली आ रही थी.
आरोपी बिजनेसमैन को आज मुंबई के अंधेरी कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे जमानत मिल गई. इस मामले में विस्तारा एयरलाइंस की तरफ अभी तक कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है.