राज्य सरकारों के दफ्तर एक तिहाई स्टाफ के साथ खुलेंगे
नई दिल्ली,15 अपै्रल (आरएनएस)। केंद्र सरकार ने दिशा निर्देशों में कहा है कि सभी केंद्रीय कार्यालयों में डेप्युटी सेक्रेटरी से ऊपर के अधिकारी की सौ फीसदी उपस्थिति रहेगी, जबकि अवर सचिव से नीचे के कर्मचारी की उपस्थिति जरूरत के हिसाब से 33 प्रतिशत के आस-पास होनी चाहिए। उधर राज्यों और केन्द्र शासित राज्यों को भी निर्देश दिया गया है कि ग्रुप ए और बी सर्विसेस को छोड़कर नीचे के कर्मचारियों को आवश्यकतानुसार 33 फीसदी तक ही बुलाएं।
गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन 2.0 के लिए नए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। केंद्र सरकार ने सभी मंत्रालों में उप सचिवों (डिप्टी सेक्रेटरी) या उससे ऊपर के अफसरों को दफ्तर से ही काम करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सरकारी और निजी दफ्तरों में कामकाज को लेकर भी कई अहम दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
मंत्रालयों के लिए दिशा-निर्देश
केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों के अधीन आने वाले विभागों और दफ्तरों में उप सचिवों और उससे ऊपर के अधिकारियों को 100 फीसदी उपस्थित रहने के लिए कहा है। इसके अलावा इन पदों से नीचे के 33 फीसदी से ज्यादा अधिकारियों और अन्य स्टाफ को जरूरत के मुताबिक दफ्तर आने के लिए कहा है।
राज्यों के सरकारी दफ्तरों के लिए दिशा-निर्देश
पुलिस, होमगार्ड, नागरिक सुरक्षा, आग और आपातकालीन सेवा, आपदा प्रबंधन, जेल विभाग और नगर सेवा काम करते रहेंगे। अन्य सभी विभागों में ग्रुप ए और ग्रुप बी के अधिकारियों को ऑफिस आना अनिवार्य होगा। ग्रुप सी और इससे नीचे के स्टाफ की 33 फीसदी से अधिक उपस्थिति जरूरी होगी। जिला प्रशासन और कोष विभाग निश्चित स्टाफ के साथ कामकाज जारी रखेंगे। इन्हें सार्वजनिक सेवा के लिए सभी जरूरी सेवाओं की डिलीवरी सुनिश्चित करानी ही होगी। कोरोना को लेकर सभी गतिविधियों की जानकारी दिल्ली के साथ साझा करनी होंगी। वन विभाग के कर्मचारी और श्रमिक जरूरतों के मुताबिक काम जारी रखेंगे। ये लोग चिडिय़ाघर, नर्सरी, वन्यजीव, जंगलों में अग्निशमन, पौधों में पानी डालने, पैट्रोलिंग और जरूरी परिवहन जैसे काम चालू रखेंगे।
ये विभाग पूरी तरह रहेंगे सक्रिय
रक्षा और केंद्रीय सशस्त्र बल पूरी तरह से काम करते रहेंगे। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग काम करते रहेंगे। आपदा प्रबंधन और राष्ट्रीय आपदा सूचना एजेंसी (आईएमडी, आईएनसीओआईएस, एसएएसई, एनसीएस, सीडब्ल्यूसी) काम करती रहेंगी। राष्ट्रीय सूचना केंद्र (एनआईसी) काम करते रहेंगे। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) का काम जारी रहेगा।
दफ्तरों के लिए दिशा-निर्देश
सभी सरकारी और निजी संस्थानों में कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग और सेनिटाइजेशन अनिवार्य होगी। दफ्तरों में सामाजिक दूरी जरूरी होगी।
शिफ्ट बदलने के दौरान एक घंटे का अंतर जरूरी होगा। घर में बुजुर्ग या पांच साल से कम के बच्चे होने पर कर्मचारियों को घर के काम करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। निजी और सरकारी क्षेत्र के सभी कर्मचारियों को आरोग्य सेतु एप के इस्तेमाल को बढ़ावा देना होगा। सभी संस्थान शिफ्ट खत्म होने पर दफ्तर या परिसर को सेनिटाइज करेंगे। संस्थान या दफ्तरों में बड़े स्तर पर मीटिंग नहीं हो सकेगी।
००