सदन के बाहर गृहमंत्री द्वारा की गई घोषणा पर विपक्ष का हंगामा, किया वॉकआउट
रायपुर, 08 जनवरी (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज विपक्षी भाजपा सदस्यों ने सत्ता पक्ष के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू द्वारा सत्र के दौरान सदन के बाहर की गई घोषणा पर कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे विशेषाधिकार हनन का मामला बताते हुए सदन में चर्चा कराए जाने की मांग की। विधानसभा अध्यक्ष ने सूचना निर्धारित समय पर नहीं मिलने का हवाला देते हुए इस विषय पर चर्चा कराए जाने की अनुमति नहीं दी। जिससे असंतोष होकर भाजपा सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन कर दिया।
विधानसभा में 5 दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई और उनके सम्मान में सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित की गई। इसके बाद सदन की कार्यवाही पुन: शुरू होते ही भाजपा सदस्यों ने सबसे अनुदान मांगों पर चर्चा कराये जाने पर आपत्ति जतायी। भाजपा सदस्यों ने कहा कि सदन की परंपरा रही है कि राज्यपाल के अभिभाषण होने के बाद सबसे पहले राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा कराई जाती है।