राज्य पुलिस सेवा के 16 अफसरों को मिला आईपीएस अवार्ड

रायपुर, 06 अक्टूबर (आरएनएस)। राज्य के पांच जिलों के पुलिस कप्तान सहित राज्य पुलिस सेवा के 16 अफसरों को आज आईपीएस अवार्ड दिया गया है।
आचार संहिता लागू होने के पूर्व ही प्रमोशन, तबादले का क्रम दोपहर तक जारी रहा। इधर चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार चुनाव के समय कोई भी नॉन आईपीएस जिले का पुलिस कप्तान नहीं हो सकता। इस निर्देश का गंभीरता से पालन हुआ और आज राज्य के पांच जिलों के पुलिस कप्तानों के साथ ही राज्य पुलिस सेवा के 16 वरिष्ठ अफसरों को आईपीएस अवार्ड दिया गया। राज्य सरकार की मुश्किल यह थी कि जिन जिलों में पुलिस कप्तान की कमान राज्य पुलिस सेवा के वरिष्ठ अफसर संभाल रहे थे, आईपीएस अवार्ड न होने से उन्हें हटाया जाना था। राज्य सरकार की इस मुश्किल का आज हल निकला और आईपीएस अवार्ड के लिए आदेश प्राप्त हो गया। राज्य पुलिस सेवा के जिन अफसरों को प्रमोशन मिला है, उसमें कवर्धा के एसपी लाल उमेद सिंह, जशपुर एसपी प्रशांत ठाकुर, धमतरी एसपी रजनेश सिंह, कोरिया एसपी विवेक शुक्ला, सूरजपुर एसपी टीआर कोशिमा के नाम शामिल हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »