August 2, 2018
मुख्यमंत्री ने पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय परिसर में किया वृक्षारोपण
रायपुर, 02 अगस्त (आरएनएस)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने गुरूवार को पंडित रविशंकर शुक्ल की जयंती के अवसर पर पं. रविशंकर विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान डा. सिंह ने भी वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत, वन मंत्री महेश गागड़ा, विधायक श्रीचंदसुंदरानी भी मौजूद रहे। वन विभाग द्वारा हरियर छत्तीसगढ़ वृक्षारोपण महाअभियान के तहत विश्वविद्यालय परिसर में आज वृक्षारोपण समारोह का आयोजन किया गया। इस महाअभियान के तहत विश्वविद्यालय परिसर के लगभग 40 एकड़ के रकबे में दो चरणों में विभिन्न प्रजातियों के 20 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य है। पहले चरण में आज छह हजार पौधे लगाए गये।