April 13, 2018
पीएम मोदी के लिये आपात स्थिति से निपटने 8 यूनिट रक्त रहेगा रिजर्व में
जगदलपुर, 13 अपै्रल (आरएनएस)। बस्तर प्रवास पर बीजापुर जिले के जांगला व यहां जगदलपुर आगमन पर आपात स्थिति से निपटने के लिये स्वास्थ्य विभाग अपनी ओर से पूरी तैयारी के रूप में आठ यूनिट रक्त को रिजर्व रखने की व्यवस्था कर रहा है और वह किसी भी आपात स्थिति के लिए पूरी तरह से तैयारी भी रख रहा है।