October 16, 2018
सिहावा के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, नक्सली भागे
धमतरी, 16 अक्टूबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के संवेदनशील नक्सली गढ़ माने जाने वाले सिहावा में मंगलवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होने की खबर प्रकाश में आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिहावा क्षेत्र के मटिया बाहरा जंगल में मुठभेड़ में आज पुलिस और नक्सलियों की ओर से 15 मिनट सेअधिक समय तक फायरिंग हुई है। पुलिस को भारी पड़ते देख नक्सली भाग खड़े हुए। इधर सूत्रों की माने तो मटिया बाहरा जंगल में सुरक्ष बल सर्चिंग पर निकले थे। तभी उनकी नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी पलटवार करते हुए नक्सलियों पर गोलिया बरसाई। इस घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सूत्रों के मुताबिक मुठभेड़ करीब 78 नक्सली होने की खबर है।