मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज गरियाबंद, बेमेतरा-बिलासपुर जिले के दौरे पर
रायपुर, 07 जनवरी (आरएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज विधानसभा सत्र में शामिल होने के बाद राजिम, गरियाबंद, बेमेतरा, मुंगेली, बिलासपुर के दौरे पर रवाना हो जाएंगे।
मुख्यमंत्री श्री बघेल के तय कार्यक्रम के अनुसार आज वे विधानसभा सत्र में शामिल होने के बाद दोपहर 12.30 बजे वे हेलीकॉप्टर से राजिम रवाना हो जाएंगे और दोपहर 1.50 बजे कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद वे बेमेतरा के लिए रवाना हो जाएंगे। बेमेतरा से दोपहर 2.30 बजे रवाना होकर वे मोतिमपुर जिला मुंगेली पहुंचेंगे। यहां के स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने तथा स्थानीयजनों से मुलाकात व चर्चा के बाद वे शाम 5 बजे मोतिमपुर से रवाना होकर शाम 5.15 बजे बिलासपुर आएंगे। छत्तीसगढ़ भवन बिलासपुर में विश्राम और मेल-मुलाकात के बाद वे रेलवे स्टेशन बिलासपुर जाएंगे। यहां से वे शाम 7.50 बजे शिवनाथ एक्सप्रेस से दुर्ग के लिए रवाना हो जाएंगे। दुर्ग से वे अपने निवास भिलाई-3 रवाना हो जाएंगे।